Introduction
शेयर बाज़ार एक ऐसी डिजिटल मार्केट है जहाँ लोग अपना पैसा इनवेस्ट करते हैं और इससे काफी मुनाफा कमाते हैं l शेयर बाजार में दो तरह से पैसा कमाया जा सकता है l
1- लंबे समय के लिए इनवेस्ट करके l
2- रोज़ाना ट्रेडिंग करके, लेकिन इसमे पैसा डूबने का रिस्क होता है l
Warren Buffet
Warren Buffet को सभी लोग जानते हैं वह दुनिया के सबसे ज्यादा अमीरों की सूची में शामिल हैं और उन्होने अपनी संपत्ति शेयर बाजार से ही बनाई है l
क्या आप जानते हैं कि वारेन बफेट ने शेयर बाजार से कैसे इतना ज़्यादा पैसा कमाया l वारेन बफेट ने 10 सालो तक पैसे इनवेस्ट किए और एक दशक से भी ज्यादा तक कम्पाउंड होने दिया और 89 की उम्र में उनके पास 84.5 बिलियन डॉलर थे I उन्हें investing आती है और उन्हें पता है कि इन्वेस्टिंग के लिए कौन सी कंपनी बेस्ट रहेंगी I उन्होने 14 रिसेशन झेले लेकिन कभी घबरा कर अपने स्टॉक्स नहीं बेचे I उन्होनें कभी क्विट नहीं किया और ना ही रिटायर हुए l 65 साल की उम्र के बाद भी वह कम्पाउंडिंग करते रहे और इस तरह वह दुनिया के सबसे ज़्यादा अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में शामिल हो गए l
Tags
Financial Education