कैसे Warren Buffet ने शेयर बाजार से इतना पैसा कमाया?

Introduction

शेयर बाज़ार एक ऐसी डिजिटल मार्केट है जहाँ लोग अपना पैसा इनवेस्ट करते हैं और इससे काफी मुनाफा कमाते हैं l शेयर बाजार में दो तरह से पैसा कमाया जा सकता है l
1- लंबे समय के लिए इनवेस्ट करके l
2- रोज़ाना ट्रेडिंग करके, लेकिन इसमे पैसा डूबने का रिस्क होता है l


Warren Buffet

Warren Buffet को सभी लोग जानते हैं वह दुनिया के सबसे ज्यादा अमीरों की सूची में शामिल हैं और उन्होने अपनी संपत्ति शेयर बाजार से ही बनाई है l
क्या आप जानते हैं कि वारेन बफेट ने शेयर बाजार से कैसे इतना ज़्यादा पैसा कमाया l वारेन बफेट ने 10 सालो तक पैसे इनवेस्ट किए और एक दशक से भी ज्यादा तक कम्पाउंड होने दिया और 89 की उम्र में उनके पास 84.5 बिलियन डॉलर थे I उन्हें investing आती है और उन्हें पता है कि इन्वेस्टिंग के लिए कौन सी कंपनी बेस्ट रहेंगी I उन्होने 14 रिसेशन झेले लेकिन कभी घबरा कर अपने स्टॉक्स नहीं बेचे I उन्होनें कभी क्विट नहीं किया और ना ही रिटायर हुए l 65 साल की उम्र के बाद भी वह कम्पाउंडिंग करते रहे और इस तरह वह दुनिया के सबसे ज़्यादा अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में शामिल हो गए l

Post a Comment

Previous Post Next Post