Dubai के कुछ ऐसे भी नियम है जिनके बारे में शायद ही आप जानते हो लेकिन इनको जानना ज़रूरी है l
1- Dubai मे आप किसी की अनुमति के बिना उसकी तस्वीर नहीं ले सकते l
2- Dubai मे आप खुले में शराब नहीं पी सकते ऐसा करने पर आप पर फाइन भी लग सकता है l
3- Dubai मे अगर आपने सिग्नल तोड़ दिया तो चालन के पैसे आपके अकाउंट से खुद ही कट जाएँगे l
4- Dubai मे बाएँ हाथ से हाथ मिलाना या खाना खाना अपराध है l
Tags
General Knowledge