Cryptocurrency क्या होती है?

 
Bitcoin
Cryptocurrency 

Cryptocurrency 

आज कल cryptocurrency की काफी चर्चा हो रही है और बहुत से लोग इसमें निवेश भी कर रहे हैं ! Cryptocurrency की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए ऐसा लगता है कि भविष्य में यह हमारी जिंदगी का हिस्सा बन सकता है क्योंकि cryptocurrency में लोगो की खासी दिलचस्पी दिखाई दे रही है! इसलिए cryptocurrency के बारे में आपको जानकरी ज़रूर होनी चाहिए आज हम आपको cryptocurrency के बारें में काफी जानकारी देने वाले हैं तो बने रहिए हमारे साथ और इस आर्टिकल को पूरा ज़रूर पढ़िए !

Cryptocurrency दो शब्दों से मिलकर बना है! Crypto और currency, ये दोनों  लेटिन भाषा के शब्द हैं! Crypto शब्द cryptography से बना है और इसका मतलब है छुपा हुआ/हुई! Currency शब्द currentia से बना है जिसका मतलब होता है पैसा/रुपया/मुद्रा ! यानी cryptocurrency का मतलब हुआ छुपा हुआ पैसा इसे डिजिटल मनी भी कहते हैं ! 

यह एक ऐसी करेंसी है जिसे आप सिक्के या नोट की तरह छू नहीं सकते ना ही इसे कोई अपनी जेब में या बैंक के लॉकर में रख सकता है क्योंकि यह एक डिजिटल करेंसी है इसलिए यह पूरी तरह से ऑनलाइन रहता है! 

किसने बनाई Cryptocurrency? 

Cryptocurrency 2009 में सतोशी नाकामोतो ने शुरू की थी! लेकिन इससे पहले कई देशों से डिजिटल करेंसी बनाई थी! आपको बता दें कि यू एस ने भी 1996 में डिजिटल गोल्ड बनाया था जिसे रखा नहीं जा सकता था लेकिन इससे दूसरी चीज़ें खरीदी जा सकती थी फिर 2008 में इसे बैन कर दिया था! वैसे ही 2008 में नीदरलैंड ने पेट्रोल भरने के लिए कैश को स्मार्ट कार्ड से कनेक्ट किया था!

वैसे तो बहुत सी cryptocurrency बन चुकी हैं लेकिन सबसे पुरानी और सबसे महँगी करेंसी Bitcoin है

Cryptocurrency
Bitcoin



बिटकोइन एक डिजिटल कैश प्राणी है जो कि कंप्यूटर एल्गोरिदम पर बनी है! बाकी cryptocurrency की तरह बिटकोइन भी पूरी तरह से ऑनलाइन है और इस पर सरकार का कोई कंट्रोल नहीं है ! हालांकि पहले इसे अवैध करार कर दिया गया था लेकिन अब इसे कुछ देश ने लीगल कर दिया है!
Cryptography
Cryptography 


कैसे होता है cryptocurrency में लेन देन?

जब हम किसी से कुछ सामान लेते हैं या देते हैं तो उसकी जानकरी हम एक खाते में लिखते हैं उस खाते को लेजर (ledger) कहा जाता है! Cryptocurrency एक डिजिटल मुद्रा है इसलिए इसको डिजिटल तरीके से कंप्यूटर में लिखा जाता है लेकिन इसकी जानकारी को किसी एक कंप्यूटर सिस्टम में नहीं बल्कि बहुत सारे कंप्यूटर पर रिकॉर्ड किया जाता है जिससे यह जानकरी सुरक्षित रहे और कोई इसमें गड़बड़ी ना कर पाए! इतने सारे कंप्यूटर में एक साथ जानकारी रखने को peer to peer नेटवर्क कहा जाता है और जिस टेक्नोलॉजी के जरिए यह काम होता है उसे Blockchain कहा जाता है यह सारी खाता रिकॉर्ड करने की प्रतिक्रिया को Mining कहा जाता है और जिन लोगों के द्वारा यह काम होता है उन लोगो को Miners कहते हैं! उन लोगो को इसके बदले बिटकोइन ईनाम में दिया जाता है !

क्यों बढ़ते और घटते हैं cryptocurrency के दाम ?

दरअसल जब भी कोई cryptocurrency बनाई जाती है तो उसी वक़्त उसकी मात्रा तय कर दी जाती है कि यह cryptocurrency एक निर्धारित मात्रा में ही बनाई जाएगी जैसे बिटकोइन की मात्रा 21 मिलियन तय हुई है ये इससे ज़्यादा नहीं बन सकता ! इसलिए जब भी किसी cryptocurrency की माँग बढ़ती है तो उसके दाम बढ़ने लगते हैं और जब माँग कम होती है तो दाम भी कम हो जाते हैं !

Cryptocurrency के फायदे

* इसका एक फायदा यह है कि यह Decentralised है मतलब इसे किसी देश की सरकार या कोई भी बड़ी ताकत कंट्रोल नहीं करती यह सब लोगो के लिए है और सबके द्वारा ही कंट्रोल होती है !

* इसका एक फायदा यह भी है कि इस पर सरकार का कंट्रोल नहीं है जैसे देश की करेंसी पर सरकार का कंट्रोल है वह कुछ भी निर्णय ले सकती है या नोट छापती है तो महँगाई बढ़ जाती है लेकिन cryptocurrency के केस में ऐसा नहीं है क्योंकि इसकी मात्रा पहले से निर्धारित है तो इसको कोई इससे ज़्यादा बना नहीं सकता!
* क्योंकि इसमें ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होता है इसलिए यह बहुत ही सेफ है इसमें आपका डेटा और आपके पैसे की जानकरी बहुत ही सुरक्षित रहती है! 

Cryptocurrency के कुछ नुकसान भी हैं

* इसका एक नुकसान यह है कि इसमें गवर्नमेंट या किसी अथॉरिटी का कोई कंट्रोल नहीं है तो अगर आपकी कोई शिकायत है तो किसके पास जाओगे यह तो सबके द्वारा कंट्रोल होती है !
* इसका एक बड़ा नुकसान यह है कि यह गैर कानूनी काम में भी इस्तेमाल किया जा सकता है जैसे मनी लॉन्ड्रिंग या टेरर फंडिंग !
* इसका एक नुकसान यह भी है कि यह वातावरण के लिए ठीक नहीं है इसमें बहुत बिजली इस्तेमाल होती है !
Cryptocurrency
Cryptocurrency 


कैसे करें cryptocurrency में निवेश

अगर आप cryptocurrency में निवेश शुरू करना चाहते हैं हैं तो आप COIN DCX एप्लीकेशन के ज़रिए निवेश कर सकते हैं यह एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें  https://join.coindcx.com/invite/oNRMऔर यह एप्लीकेशन डाउनलोड करें! COIN DCX पर फ्री में अकाउंट खुल रहा है और इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करना बहुत आसान है! यह एप्लीकेशन BITGO कंपनी द्वारा बहुत सुरक्षित है मतलब इसमे आपका पैसा और डेटा बिल्कुल सुरक्षित रहता है!
Cryptocurrency में आप अच्छे से जानकरी लेकर ही निवेश करें और उतना ही पैसा निवेश करें जितना अगर डूब भी जाए तो आपको परेशानी ना हो और किसी से उधार लेकर निवेश बिल्कुल ना करें!
उम्मीद है कि इस आर्टिकल से आपको काफी कुछ सीखने को मिला होगा इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और ऐसे ही आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे पेज को फॉलो करें!
Thank you 👍 

Post a Comment

Previous Post Next Post