Challan |
Introduction
इस आर्टिकल में हम आप को बताएँगे कि एक ट्रेफिक पुलिस वाला आपको क्यों रोकता है और आपको उससे कैसे बात करनी चाहिए और एक आम आदमी के पास क्या क्या अधिकार हैं जिससे वह चालान से बच सकता है और अगर आपके पास सारे डॉक्युमेंट हैं लेकिन वह आप घर पर भूल गए ऐसे में ट्रेफिक पुलिस आपको रोके तो आप क्या कर सकते हैं इसका क्या उपाय है! यह सब आज आपको इस आर्टिकल में पता चलने वाला है तो इस आर्टिकल को पूरा ज़रूर पढ़ें !
Visual offence से बचिए!
Visual offence मतलब ऐसी गलतियाँ मत करिए जो सामने से दिख जाए जिसकी वजह से पुलिस वाला आपको रोकता है!
देखिये आपके पास क्या डॉक्युमेंट हैं क्या नहीं यह पुलिस वाले को नहीं पता वो आपको तभी रोकता है जब आप कोई ऐसी गलतियाँ कर देते हैं जो पुलिस वाले को दिख जाती है जैसे -
बाइक चलाते वक़्त हेल्मेट ना पहनना
निर्धारित रफ्तार से ज़्यादा गाड़ी चलाना
गाड़ी चलाते वक़्त जूते ना पहनना
कार चलाते समय सीट बेल्ट ना बानना
रेड सिग्नल पर ना रुकना
यह सब बहुत साधारण गलतियाँ हैं जिसकी वजह से ट्रेफिक पुलिस आपको रोक लेती है तो यह गलतियाँ करने से ज़रूर बचें!! आप जानते हैं कि ट्रेफिक पुलिस वाले के पास 100 se ज़्यादा तरह के चालान काटने के अधिकार होते हैं आपको पता भी नहीं चलेगा के आपका किस चीज़ का चालान काटा जा रहा है इसलिए आपने सारे डॉक्युमेंट अपने साथ रखने चाहिए और पुलिस वाले से बहस नहीं करनी चाहिए!
Traffic police |
आपका चालान सिर्फ़ ट्रेफिक पुलिस वाला ही काट सकता है!
आपको यह पता होना चाहिए कि आपका चालान सिर्फ ट्रेफिक पुलिस वाला ही काट सकता है और वो भी S.I यानी सबइंस्पेक्टर या इससे ऊँची पोस्ट वाला ही आपका चालान काट सकता है सबइंस्पेक्टर से नीचे पोस्ट वाला आपका चालान नहीं काट सकता और न कोई नॉर्मल पुलिस वाला आपका चालान काट सकता है !
Licence |
डॉक्युमेंट्स घर भूल जाएँ तो क्या करें ?
कभी कभी ऐसा हो जाता है कि जल्दी जल्दी में हम अपना ड्राइविंग लाइसेंस या गाड़ी की आर. सी या कुछ और डॉक्युमेंट घर भूल जाते हैं और रास्ते में अगर ट्रेफिक पुलिस वाला रोक ले तो परेशानी हो जाती है ! इससे बचने के लिए आप DigiLocker ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं यह एक सरकारी एप्लीकेशन है इस पर आप अपने सारे सरकारी डॉक्युमेंट्स अपलोड कर दीजिए - ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी का इंश्योरेंस, आर. सी, आधार कार्ड आदि आप यहाँ अपलोड कर दीजिए!
इस पर आपके डॉक्युमेंट वेरीफाई हो गए तो समझ लीजिए के भारत सरकार द्वारा वेरीफाई हो गए इसको कोई पुलिस वाला नकार नहीं सकता! 17 दिसम्बर 2017 को सरकार ने बोला था कि अगर कोई व्यक्ति DigiLocker में कोई डॉक्युमेंट दिखाता है तो वो माननीय है!
Human rights |
आम आदमी के अधिकार
पुलिस वाला आप से आपका ड्राइविंग लाइसेंस तो मांग सकता है लेकिन उसे लेकर नहीं जा सकता अगर आपने कुछ गलत नहीं किया है
पुलिस वाला आपकी गाड़ी रोक कर आपको गाड़ी से बाहर निकलने को नहीं बोल सकता!
पुलिस वाला आपकी गाड़ी की चाबी निकाल कर नहीं ले जा सकता यह अपराध माना जा सकता है!
पुलिस वाला आप से बुरा बर्ताव नहीं कर सकता अगर किया तो आप उसकी कंप्लेंट कर सकते हैं, हालाकि आपको भी बुरा बर्ताव नहीं करना चाहिए और बहस नहीं करनी चाहिए !
अगर पुलिस वाला अपनी वर्दी में नहीं है या आपको उस पर शक है तो आप उससे उसकी I.D माँग सकते हैं और अगर वो ना दें तो आप भी उसे अपने डॉक्युमेंट दिखाने से मना कर सकते हैं !
आशा है आपको इस आर्टिकल से काफी कुछ सीखने को मिला होगा इस जानकारी को दूसरों के साथ शेयर करें और ऐसे ही आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे पेज को फॉलो करें !
Thank you👍
Tags
General Knowledge