SIP के जरिए शेयर मार्केट से करोड़पति बनने का तरीका

Stock market
Financial freedom 


 Introduction

शेयर मार्केट में पैसे इनवेस्ट करना एक बहुत अच्छी आदत है! शेयर बाजार में अगर हम सही जानकारी लेकर पैसे इनवेस्ट करें तो हम बहुत जल्दी खूब सारे पैसे कमा सकते हैं! लेकिन भारत में बहुत कम लोग हैं जो शेयर बाजार में इनवेस्ट करते हैं ज्यादातर लोगों को इसकी जानकारी ही नहीं होती ! हालांकि दुनिया में जितने भी बड़े बड़े करोड़पति लोग हैं सभी सालो से शेयर बाजार में पैसे इनवेस्ट करते आये हैं और उनके पैसे हर साल कंपाउंड इंटरेस्ट से बढ़ते हैं और वह और भी अमीर हो जाते हैं!
आप भी शेयर बाजार में पैसे इनवेस्ट कर के अमीर हो सकते हैं! अगर आपके पास ज़्यादा पैसा नहीं है तो आप हर महीने 500 या 1000 रुपये से भी अपनी इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते हैं !
SIP in share market
Power of compounding 


अगर आप हर महीने 10000 रुपये इनवेस्ट करते हैं और आपको सालाना 12% रिटर्न मिलता है 


अगर आप हर महीने 10000 रुपये शेयर बाजार में इनवेस्ट करते हैं और आपको सालाना 12% का रिटर्न मिलता है तो आप 20 साल में करीब 1 करोड़ (9991479) रुपये का फ़ंड बना लेंगे ! इन 20 सालो में आपके 24 लाख रुपये इनवेस्ट होंगे और आपकी अर्निंग होगी 76 लाख रुपये l

Power of compounding
Share market 


15% सालाना रिटर्न पर 18 साल लगेंगे

 अगर आप हर महीने 10000 इनवेस्ट करते हैं और आपको सालाना 15% रिटर्न मिलता है तो आप 20 साल में 1 करोड़ से अधिक (11042553) रूपये का फ़ंड बना लेंगे! इन 20 सालों में आपकी इनवेस्टमेंट  21.6 लाख रुपये की होगी और आपकी अर्निंग होगी 88.8 लाख रुपये !

इस आर्टिकल में आपने शेयर बाजार में निवेश करने के एक तरीके के बारे में जाना जिसको SIP कहते हैं! शेयर बाजार में निवेश करने के और भी कई तरीके हैं जिनके बारे में हम अगले आर्टिकल में आपको बताएँगे! ऐसे ही काम के आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे पेज को फॉलो करें !
धन्यवाद ! 

Post a Comment

Previous Post Next Post