SBI दे रहा है घर बैठे 50000 रुपये तक कमाने का मौका!

 
पार्ट टाईम वर्क
State Bank of India 

Introduction

SBI (State Bank of India ) भारत का सबसे बड़ा कमर्शियल बैंक है यह एक सरकारी बैंक है! सरकारी बैंक की जॉब काफी अच्छी मानी जाती है और हर साल लाखों की संख्या में लोग बैंक मे नोकरी पाने के लिए परीक्षा देते हैं लेकिन उनमें से कुछ ही कैंडिडेट का चयन हो पाता है ! लेकिन बैंक से पैसा कमाने का एक तरीका और भी है और वह है ATM फ्रैंचाइज़ी लेना !

अगर आप एक पेसिव इंकम शुरू करना चाहते हैं जिससे आपको रोज़ काम ना करना पड़े बस एक बार पैसा लगा कर हर महीने अच्छी खासी इंकम आती रहे तो आप SBI की ATM फ्रैंचाइजी ले सकते हैं इससे आपको हर महीने काफी पैसे आएंगे !

ATM फ्रैंचाइजी लेने के लिए आपको कुछ बातें ध्यान रखनी होंगी

* 50 से 80 स्क्वेयर फीट की जगह होनी चाहिए
* दूसरे ATM से दूरी 100 मिटर होनी चाहिए
* जगह ग्राउंड फ्लोर पर और अच्छी विजिबिलिटी वाली होनी चाहिए
* 24 घंटे पावर सप्लाई होनी चाहिए , एक किलोवाट का बिजली कनेक्शन ज़रूरी
* ATM की जगह पर कंक्रीट की छत होनी चाहिए
* ATM लगाने के लिए सोसाइटी या अथॉरिटी से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) ज़रूरी है
* आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड होना चाहिए
* एड्रेस प्रूफ , राशन कार्ड , बिजली का बिल, बैंक अकाउंट और पासबुक चाहिए 
* फोटोग्राफ, ईमेल I'd, GST नंबर , फोन नंबर
* फाइनेंशियल डॉक्युमेंट
SBI ATM
ATM


 तीन ऐसी कंपनी हैं जो ATM फ्रैंचाइजी देती हैं जहाँ से आप अप्लाई कर सकते हैं

1- Tata Indicash
2- Muthoot ATM
3- India one ATM

ATM फ्रैंचाइजी से कमाई कैसे होती है 

इससे आपको एक कैश ट्रांजैक्शन के बदले 8 रुपये मिलते हैं 
और एक नॉन कैश ट्रांजैक्शन (यानी अगर कोई सिर्फ बैलेंस चेक करने आता है ) तो उसके बदले आपको 2 रुपये मिलते हैं! 
मान लीजिए अगर एक महीने में आपके ATM से 250 ट्रांजैक्शन होते हैं जिसमे 65% कैश ट्रांजैक्शन और 35% नॉन कैश ट्रांजैक्शन होते हैं तो इससे आप महीने में लगभग 45 हज़ार रुपए कमा सकते हैं और ट्रांजैक्शन ज़्यादा हुए तो ज़्यादा भी कमा सकते हैं 

ATM फ्रैंचाइजी खोलने के लिए आपको कितने पैसे लगेंगे 

आपको 2 लाख रुपए सेक्योरिटी के देने होंगे जो कि refundable हैं यानी आपको वापस मिल जाएंगे
इसके अलावा आपको 3 lakh रुपए working capital के देने होंगे
जगह का किराया और बिजली का बिल आपको देना होगा !

किसको ATM फ्रैंचाइजी लेनी चाहिए

इसको आप पार्ट टाईम के लिए भी कर सकते हैं क्योंकि इसमें आपको खुद काम नहीं करना पढ़ता है!
अगर आप नोकरी करते हैं तो आप इसको कर सकते हैं आपके लिए यह आपकी पैसिव इंकम की तरह काम करेगा!

उम्मीद है आपको इस आर्टिकल से काफी जानकारी मिली होगी ऐसे ही आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे पेज को फॉलो करें !
धन्यवाद ! 

Post a Comment

Previous Post Next Post