जानिए NIFTY 50 और SENSEX क्या हैं!

 
Index fund
Share market 

Introduction

आपने अक्सर निफ्टी 50 और सेंसेक्स का नाम सुना होगा! जब भी शेयर बाजार की बात होती है निफ्टी 50 और सेंसेक्स का नाम अक्सर आता है ! हमेशा हम बात करते हैं कि हमें शेयर बाजार में इन्वेस्ट करना चाहिए लेकिन इसके लिए हमें शेयर बाजार की ठीक से जानकारी भी होनी चाहिए उसके बाद ही हमें इन्वेस्ट करना चाहिए वरना पैसे डूबने का रिस्क होता है l
शेयर बाजार में निवेश करने के लिए सबसे अच्छी और फ्री एप्लीकेशन है Angel one इस पर अभी ऑफर चल रहा है फ्री में अकाउंट खुल रहा है इसको डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और आज से निवेश करना शुरू करें! 

National stock exchange
N.S.E

NIFTY 50

निफ्टी 50 एक इंडेक्स है जिसके अंदर भारत की सबसे बड़ी 50 कंपनी आती हैं और यह N.S.E (नैशनल स्टॉक एक्सचेंज) के अंतर्गत आती हैं! N.S.E  में करीब 1600 कंपनी हैं! निफ्टी 50 की सारी गतिविधियाँ N.S.E के अंतर्गत होती हैं ! इसी तरह एक निफ्टी 200 भी होता उसके अंदर सबसे बड़ी 200 कंपनी आती हैं !


Bombay stock exchange
B.S.E


SENSEX 

सेंसेक्स भी एक इंडेक्स है जो कि भारत की सबसे बड़ी 30 कंपनी से मिल कर बना है और यह  B.S.E (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज)  के अंतर्गत आता है! B.S.E में करीब 5000 कंपनी हैं! सेंसेक्स की सारी गतिविधियाँ B.S.E के अंडर में ही होती हैं !
 

NIFTY50 और SENSEX

निफ्टी 50 और सेंसेक्स के ज़रिए शेयर बाजार में इन्वेस्ट करना बहुत सुरक्षित रहता है! अगर आपको शेयर बाजार की ज़्यादा जानकारी नहीं है आप इन्वेस्टिंग में नये हैं तो आप इसके ज़रिए इन्वेस्ट कर सकते हैं क्योंकि इसमें सबसे सफल कंपनी पहले से ही शामिल रहती हैं तो इसमें आपका पैसा डूबने का खतरा लगभग ना के बराबर होता है! इसमें आप 500-1000 रुपये महीना से भी इन्वेस्ट कर सकते हैं!
 

कैसे करें निफ्टी 50 और सेंसेक्स इंडेक्स में इन्वेस्ट - - 

निफ्टी 50 और सेंसेक्स के इंडेक्स में आप सीधे तौर पर इन्वेस्ट नहीं कर सकते यहाँ आपको म्यूचुअल फंड के ज़रिए इन्वेस्ट करना होगा! म्यूचुअल फंड की अलग अलग वेबसाइट और एप्लीकेशन होती हैं जिनके द्वारा आप किसी भी इंडेक्स में इन्वेस्ट करना शुरू कर सकते हैं !
अपने और अपने परिवार के अच्छे भविष्य के लिए हमें इन्वेस्टिंग ज़रूर करनी चाहिए क्योंकि इससे हमे हर साल कंपाउंड इंटरेस्ट मिलता है जिससे हमारे पैसे बहुत जल्दी बढ़ते जाते हैं! कम से कम पैसों से भी आप इन्वेस्टिंग शुरू कर सकते हैं!
इन्वेस्टिंग शुरू करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके बेस्ट एप्लीकेशन डाउनलोड करें और फ्री में अकाउंट खोल के इन्वेस्टिंग शुरू करें 

उम्मीद है इस आर्टिकल से आपको कुछ ना कुछ सीखने ज़रूर मिला होगा! इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और ऐसे ही जानकारी से भरे आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे पेज को फॉलो करें
Thank you 👍 

Post a Comment

Previous Post Next Post