Insurance plan लेने से पहले कुछ बातें जान लें l


 

Introduction

आज की इस भाग दौड़ और कॉम्पिटिशन से भरी जिंदगी में इंसान का अपने परिवार को एक कंफर्टेबल लाइफ देना बहुत मुश्किल हो गया है l ऐसे में लोग किसी अच्छे इंश्योरेंस पॉलिसी की तरफ आकर्षित होते हैं जिससे उनके बाद भी उनके परिवार को पैसे की परेशानी ना हो और उन्हें खर्चे लायक ठीक ठाक पैसा मिल जाए l

कुछ ज़रूरी बातें जो आपको जननी ज़रूरी हैं

एक सही लाइफ इंश्योरेंस चुन्ना भी Financial planning का हिस्सा है सभी को एक सही लाइफ इंश्योरेंस लेना चाहिए क्योंकि यह मरने के बाद भी आपकी फैमिली को सपोर्ट करता है l
लाइफ इंश्योरेंस लेते वक़्त हमे कई सारे factors ध्यान मे रखने चाहिए l सबसे पहले तो अगर आपके परिवार में कोई भी आप पर डिपेंड नहीं है तो आपको लाइफ इंश्योरेंस लेने की ज़रूरत नहीं है l
दूसरा यह कि अगर आपके पास आपके अच्छे पैसे जमा हैं जिससे आपकी फैमिली को कोई परेशानी नहीं होगी तब भी आपको लाइफ इंश्योरेंस लेने की ज़रूरत नहीं है l
तीसरा है आपके पास इतने पैसे अलग से रखे होने चाहिए जिससे आपकी फैमिली का पूरे साल का खर्च चल सके अगर आपकी नोकरी चली भी जाए तो l
चौथी चीज़ है महँगाइ यह सबसे ज़रूरी है क्योंकि महँगाई की वजह से चीज़ों पर पैसे बढ़ते हैं और चीज़े और भी महँगी हो जाती हैं l
उम्मीद है आपको इस आर्टिकल से कुछ सीखने को मिला होगा ऐसे ही ज़रूरी आर्टिकल पढ़ने के लिए इस पेज पर दुबारा ज़रूरी आएं l
धन्यवाद l



Post a Comment

Previous Post Next Post