Financial freedom पाने का तरीका l

 









Introduction

Financial freedom एक ऐसा शब्द है जिसको सुन कर सभी के चेहरे पर मुस्कान और आखों में चमक आ जाती है l Financial freedom ज़िंदगी की वो स्टेज है जहाँ पहुंचने के बाद आपको पैसो के बारे ज़्यादा सोचने की जरूरत नहीं पड़ती और बिना चिंता किए आप अपने परिवार के साथ एक कंफर्टेबल लाइफ जी सकते हैं l आपको पैसो के लिए दिन रात काम नहीं करना पड़ता बल्कि आप अपनी मर्ज़ी के हिसाब से काम करके अपनी जिंदगी खुशी से बिता सकते हैं l

Financial freedom

जिंदगी में हम सभी एक जैसी चीजें चाहते हैं हमे घर चाहिय, कार चाहिय और अपने बच्चों के लिए अच्छी पढ़ाई और अच्छी ज़िंदगी चाहिए l जब लोग ऐसा सोचते हैं तो उन्हे लगता है कि ऐसी चीज़ों के लिए उन्हें ज़्यादा सैलरी वाली जॉब चाहिए और बहुत सारी सेविंग्स चाहिए लेकिन ऐसा ज़रूरी नहीं है आप ये सब एक अच्छा Financial planner बन कर भी हासिल कर सकते हैं l
Financial freedom पाने का एक सिंपल तरीका यह भी है जिसे अपनाकर काफी लोगो ने Financial freedom हासिल की है और वह तरीका है ' The Ten Percent Rule' 

The Ten Percent Rule

10% रूल वाला तरीका सबसे अच्छा है क्योकि यह compound इंटरेस्ट का फायदा उठाता है l आप हर महीने अपनी सैलेरी का 10% हिस्सा निकाल कर उसे अलग अलग जगह इनवेस्ट कर सकते हैं इससे आपका पैसा बढ़ता जाएगा और भविष्य में आपके पास अच्छी खासी सेविंग्स होगी जिससे आप financially फ्री हो सकते हैं l
इनवेस्ट करने का सबसे अच्छा तरीका है म्यूचुअल फंड और स्टॉक मार्केट l

Best of luck

हम आशा करते हैं कि इस पोस्ट से आपको कुछ ना कुछ ज़रूर सीखने मिला होगा और आपकी आने वाली ज़िंदगी अच्छी हो ऐसी कामना करते हैं l आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और ऐसी अच्छी अच्छी पोस्ट पढ़ने के लिए इस पेज पर दुबारा ज़रूर आएं l
धन्यवाद l

Post a Comment

Previous Post Next Post