Indian laws |
Introduction
जैसा कि आप लोग जानते होंगे कि भारत का कानून संविधान के हिसाब से बनाया गया है और भारत का संविधान डॉ बी. आर. अम्बेडकर ने लिखा है l जो भी संविदान में लिखा गया है भारत में उसी के अनुसार कानून बनाया गया है l लेकिन ज़्यादातर लोगो को कानून की ज़्यादा जानकारी नहीं होती है हालाकि सभी को अपने देश के कानून का पता होना चाहिए और पालन भी करना चाहिए l
भारत के कुछ ऐसे कानून हैं जिनके बारे में शायद आप नहीं जानते होंगे
1- भारत के कानून के मुताबिक रात में किसी महिला को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है और अगर गिरफ्तार करना ही पड़ा तो मजिस्ट्रेट से अनुमति लेनी होगी l
2- रात के समय महिला का factory मे काम करना गैर कानूनी है l
3- यदि रैप करने के बाद लड़का लड़की आपस में शादी कर लेते हैं तो लड़के पर से रैप केस हट जाता है l
4- भारत के कानून के अनुसार सरकार आपकी ज़मीन को कभी भी खरीद सकती है आपके ना चाहते हुए भी l
5- यदि आपके वाहन का चालन कट गया है तो पूरे दिन में उसका दोबारा चालन नहीं कट सकता l
उम्मीद है आपको यह जानकरी अच्छी लगी होगी l अगर इस आर्टिकल से आपको कुछ सीखने को मिला है तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें और ऐसे ही जानकारी से भरे आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे पेज को ज़रूर फॉलो करे और यहां दोबारा वापस आएं l
धन्यावाद l
Tags
General Knowledge