Introduction
आज के इस सोशल मीडिया के ज़माने में हर इंसान फोन में लगा रहता है इसी की वजह से इंटरनेट का इस्तेमाल भी काफी बढ़ गया है l आज के इस टेक्नोलॉजी के दौर में लगभग हर व्यक्ति सोशल मीडिया से जुड़ा हुआ है l सोशल मीडिया की इस्तेमाल करने के कई सारे प्लैटफॉर्म हैं जैसे फेसबुक, इंस्टागराम, ट्विटर आदि और इन पर हमे कई पिक्चर्स या पोस्ट देखने को मिलती हैं l कुछ पोस्ट ऐसी होती हैं जो बहुत फनी होती जिनसे हमारा काफी मनोरंजन होता है और इस तरह की पोस्ट को हम मीम्स कहते हैं l मीम्स में अक्सर इस्तेमाल होने वाली तस्वीरें मीम्स की पहचान बन जाती हैं l
ऐसी ही एक फोटो नीचे दी गई है क्या आपको पता है यह फोटो किसकी है |
क्या आप लोगो को पता है यह फोटो स्केच जो आप ज़्यादातर मीम्स में देखते हैं , ये कौन है ?
दरअसल यह एक बहुत मशहूर चाइनीज़ बास्केट बॉल एक्जीक्यूटिव हैं और बास्केट बॉल प्लेयर भी रेह चुके हैं और इनका नाम है Yao Ming.
क्या यह फैक्ट आपको पता था , कॉमेंट कर के ज़रूर बताऐँ l
Thank you 👍
Tags
General Knowledge