Kya aap jante hain yeh photo sketch kiska hai?


Introduction 

आज के इस सोशल मीडिया के ज़माने में हर इंसान फोन में लगा रहता है इसी की वजह से इंटरनेट का इस्तेमाल भी काफी बढ़ गया है l आज के इस टेक्नोलॉजी के दौर में लगभग हर व्यक्ति सोशल मीडिया से जुड़ा हुआ है l सोशल मीडिया की इस्तेमाल करने के कई सारे प्लैटफॉर्म हैं जैसे फेसबुक, इंस्टागराम, ट्विटर आदि और इन पर हमे कई पिक्चर्स या पोस्ट देखने को मिलती हैं l कुछ पोस्ट ऐसी होती हैं जो बहुत फनी होती जिनसे हमारा काफी मनोरंजन होता है और इस तरह की पोस्ट को हम मीम्स कहते हैं l मीम्स में अक्सर इस्तेमाल होने वाली तस्वीरें मीम्स की पहचान बन जाती हैं l

ऐसी ही एक फोटो नीचे दी गई है क्या आपको पता है यह फोटो किसकी है |


 

क्या आप लोगो को पता है यह फोटो स्केच जो आप ज़्यादातर मीम्स में देखते हैं , ये कौन है ?

दरअसल यह एक बहुत मशहूर चाइनीज़ बास्केट बॉल एक्जीक्यूटिव हैं और बास्केट बॉल प्लेयर भी रेह चुके हैं और इनका नाम है Yao Ming. 

क्या यह फैक्ट आपको पता था , कॉमेंट कर के ज़रूर बताऐँ l

Thank you 👍 

Post a Comment

Previous Post Next Post