face glow tips |
Introduction
आज कल हर कोई अपने फेस पर ग्लो लाना चाहता है चाहे वो लड़का हो या लड़की! आज के दौर में जितना वातावरण दूषित हो raha है ऐसे में सभी को अपनी skin की चिंता रहती है क्योंकि लड़का हो या लड़की दोनों को ही अपना घर चलाने के लिए काम करना पढ़ता है और उसके लिए बाहर जाना पढ़ता है!वातावरण खराब होने की वजह से ख़ासकर शहरों की हवा बहुत दूषित हो गई है और इससे हमारे स्किन पर बहुत फ़र्क पढ़ता है और हमारे चेहरे की त्वचा रूखी हो जाती है और ग्लो नहीं रहता है! इसलिए हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताना चाहते हैं जिससे आपके चहरे का ग्लो वापस आ जाएगा और आपका चेहरा चमकने लगेगा!
Face glow tips |
फेस पर ग्लो लाने के कुछ खास उपाय हैं -:
1- स्टीम (भांप ) लेना, अगर आप रोज़ाना 4-5 मिनट अपने फेस पर स्टीम लेते हैं तो इससे आपकी स्किन के पोर्स खुल जाते हैं और आपके फेस की डस्ट साफ हो जाती है !
2- रोज़ वॉटर (गुलाब जल), गुलाब जल भी स्किन के लिए बहुत अच्छा होता है इसको आप फेस पैक में मिला कर भी लगा सकते हैं और ऐसे भी फेस पर लगा सकते हैं!
3- कॉफी पाउडर, एक चम्मच कॉफी पाउडर लें और उसमे थोड़ा कच्चा दूध मिलाए, दोनों को मिक्स कर के थोड़ी देर के लिए फेस पर लगाए !
इससे आपके फेस पर बहुत जल्दी ग्लो आ जाता है !
हमने आपको बताया कि फेस पर ग्लो कैसे आ सकता है इसके लिए आपको हमने कुछ घरेलू नुस्खे बताए! यह नुस्खे बिल्कुल आयुर्वेदिक है इससे आपके फेस पर कोई नुकसान नहीं होगा !
तो कैसी लगी आपको ये ब्यूटी टिप्स कॉमेंट कर के बताए !
Thank you 👍
Tags
Health