शुद्ध आत्माऐं होती हैं!

Pure souls
Pure souls


Introduction 

आपने भूत प्रेत की कहानियां तो अक्सर सुनी होंगी! शायद बचपन में अपनी नानी या दादी माँ से या फिर अपने माता पिता से! अक्सर हमें बचपन में कहानियाँ सुनने का शोक होता है खासतौर पर सोने से पहले वो बात अलग है कि डरावनी कहानी सुनने के बाद हमें नींद नी आती और डर लगता है, कहानी सुनने से पहले भले ही कितनी बहादुरी की डींगे मार लें पर बाद में हमारी हालत कुछ और ही होती है! लेकिन क्या आप जानते हैं कि शुध्द आत्माएँ सच में होती हैं और साईंस ने भी यह माना है ! 
Positive vibes
Good vibes 



क्या आप जानते हैं कि सुबह 4 से 5 बजे के बीच शुध्द आत्माएँ घूमती हैं और उस समय आप जो भी काम करते हैं उसमें वो आपकी मदद करतीं हैं। अगर आप उस समय पढ़ाई करते हैं तो आपको बहुत जल्दी सब याद हो जाता है क्योंकि उस समय आपका दिमागी संतुलन बहुत अच्छा रहता है। इस समय शुध्द हावाऐं चलती हैं। यह बात सही है और साइंस ने भी मानी है। एक बार कोशिश करके ज़रूर देखें !

Conclusion 

इस आर्टिकल में आपने शुध्द आत्माओं के बारे में जाना जिन्हें pure souls भी कहते हैं और साईंस ने भी इन्हें माना है! शायद इसलिए हमारे बुज़ुर्ग कहते हैं कि सुबह जल्दी उठना चाहिए सुबह की हवा अच्छी और ताज़ा होती है और सुबह को किया हुआ काम हमेशा अच्छे से होता है!

आप भी इसे ज़रूर आज़मा के देखें और ऐसे ही कुछ जानकारी से भरे आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे पेज को फॉलो करें और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें 

धन्यवाद! 

Post a Comment

Previous Post Next Post