Burj khalifa |
Introduction
जैसा आप जानते होंगे कि burj khalifa दुनिया की सबसे ऊँची इमारत है और यह दुबई में स्थित है! दुबई एक अरेबिक देश और वह घूमने के लिए बहुत ही खूबसूरत जगह है! वह काफी लोकप्रिय जगह है और वहाँ घूमने के लिए दुनिया भर से लोग आते हैं! इसी तरह बुर्ज खलीफा जो कि दुबई में स्थित है वह भी बहुत मशहूर है दुनिया भर से लोग इसे देखने जाते हैं और यह एक बहुत ही शानदार होटल है !
क्या आपको पता है कि burj khalifa किसने बनाया है
Burj khalifa को Samsung कंपनी ने बनाया है सैमसंग कंपनी एक कंस्ट्रक्शन कंपनी भी है! ऐसी बहुत सी ऊँची ऊँची इमारतें हैं जो कि Samsung C&T (construction & trade)ने बनाई हैं और Burj Khalifa भी Samsung C&T ने बनाया है!
Dubai |
Dubai
दुबई एक बहुत ही खूबसूरत देश है और घूमने के लिए बहुत शानदार जगह है ! इस देश ने बहुत कम समय में बहुत ज़्यादा तरक्की कर ली है और यहां घूमने के लिए बुर्ज खलीफा के अलावा भी बहुत सी खूबसूरत जगह हैं! यहाँ स्काई डाइविंग भी होती है यहाँ बड़े बड़े और बहुत खूबसूरत होटल हैं! यहाँ आम लोगों के अलावा बड़े बड़े सेलिब्रिटी भी घूमने आते हैं !
इस पोस्ट में आप ने जाना के बुर्ज खलीफा किसने बनाया है और आपने दुबई के बारे में भी कुछ बातें जानी ! ऐसे ही जानकारी वाले पोस्ट पढने के लिए हमारे पेज पर दोबारा ज़रूर आएँ
Thank you 👍
Tags
General Knowledge